उज्जैन। दीपावली पर प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और एक लाख रुपए से अधिक के पटाखे जब्त किए हैं।
महाकाल थाना पुलिस ने कार्तिक मेला ग्राउंड की दुकान 5 कशिश फायर शॉप के संचालक द्वारा अवैध रुप से प्रतिबंधित हानिकारक पटाखे जब्त किए। इसी तरह दुकान नं 7 बादशाह फायर शॉप कार्तिक मेला ग्राउण्ड हजारों रुपए के पटाखे बरामद किए गए। इसी जगह की दुकान नं. 8 महाकाल फायर शॉप से भी प्रतिबंधित पटाखों की जब्ती की गई। इसी जगह पर गुरुकृपा फायर शॉप से भी हानिकारक पटाखे बरामद हुए। इधर देवासगेट थाना पुलिस ने सामाजिक न्याय परिसर के पटाखा बाजार के समीप हनुमान मंदिर के समीप छिपा कर रखे 70 हजार रुपए से अधिक के प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए। पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कौन से व्यापारी ने यहाँ पटाखे छिपा रखे थे।
पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि दुकानदारों द्वारा दुकानों के आसपास प्रतिबंधित हानिकारक पटाखे छिपाकर रखे जाते हैं और ग्राहकों के मांगने पर उन्हें पटाखे उपलब्ध कराए जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में जयकिशन, मनिनंदर, इब्राहिम बंदूक वाला और श्याम कुशवाह के खिलाफ धारा 188 में कायमी कर ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved