• img-fluid

    चायना डोर से पतंग उड़ाने वाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  • January 07, 2023

    • पुलिस ने अब छतों पर चढ़कर दबिश देना शुरू कर दिया-कल भी आधा दर्जन लोगों को समझाकर मांझा जब्त किया

    उज्जैन। चायना की घातक डोर पर प्रतिबंध लगा हुआ है और इस मांझे की धरपकड़ के लिए पुलिस हर तरफ अभियान चला रही है। कल से पुलिस ने पतंग बाजों की छतों पर जाकर दबिश देना शुरू कर दिया है। कल भी आधा दर्जनों को चायना की डोर से पतंग उड़ाते हुए पकड़ा और प्रकरण बनाए। वहीं कई लोगों को समझाईश देकर मांझा जब्त कर लिया गया। चायना की घातक डोर से पिछले वर्ष जीरो पॉइंट ब्रिज पर एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई थी और इस घटना के बाद पुलिस ने पतंग व्यवसायी का मकान तोड़ा था और इस वर्ष दो माह पहले ही कलेक्टर ने चायनिज मांझे के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन इसके बावजूद भी मांझे की खरीदी-बिक्री चल रही है और पुलिस को अब तक तीन-चार जगहों से चायना की डोर बरामद की है और दो लोगों के मकान भी तोड़ दिए हैं। इधर अब तक 4 लोग चायना की डोर की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। पुलिस को खबर है कि इंदौर से मांझा उज्जैन लाया जा रहा है इसके लिए बाहरी नाकों पर तलाशी की जा रही है, वहीं अब पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ के कायमी की जा रही है। कल शाम से पुलिस ने छतों पर जाकर दबिश देना शुरू कर दिया है और कल महाकाल, कोतवाली और नीलगंगा क्षेत्र में छतों पर जाकर चायना की डोर जब्त कर 5 लोगों के खिलाफ धारा 188 में कायमी की और मांझा बरामद कर समझाईश देकर छोड़ दिया।


    बियाबानी चौराहे के एक स्टोर पर छापा मारा
    कल शाम को पुलिस चायना डोर बिक्री की आशंका के चलते बियाबानी चौराहा के एक स्टोर पर दबिश दी लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यवसायी मांझे का विक्रय किया जाता है लेकिन इस बार उसके यहाँ प्रतिबंधित चायना का मांझा नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि सभी जगह लगातार छापा मारी की जा रही है और जो भी पतंग उड़ाते हुए चायना डोर से मिलेगा, उसके घर को तोड़ा जाएगा।

    Share:

    पीएचई ने शुरू किया उपभोक्ताओं के घर पानी के बिल भेजना

    Sat Jan 7 , 2023
    जनप्रतिनिधियों ने कहा 2017 से बंद हो गई थी यह व्यवस्था, फिर शुरू की गई उज्जैन। पीएचइ विभाग ने करीब 5 साल बाद फिर से जलउपभोक्ताओं के यहाँ मासिक बिल घर-घर भेजना शुरू कर दिया है। जल कार्य समिति प्रभारी की मौजूदगी में तैयार बिलों को विभाग के वितरकों को सौंपा गया। यह बिल अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved