img-fluid

पूर्व विधायक के साथ मारपीट के मामले में 30 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

November 30, 2024

  • कांग्रेसियों पर भी हुए हैं प्रकरण दर्ज-कांग्रेस ने जताया विरोध

महिदपुर। महिदपुर में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इस पर कांग्रेस ने विरोध जताया है।
प्रभारी मंत्री क्षेत्र के नारायणा, खोरिया सुमरा और खेड़ाखजूरिया में आयोजित शासकीय कार्यक्रमों में भाग लेने आए थे। स्वागत के लिए मार्ग में कई मंच भी बने थे। नारायणा रोड पर बने मंच पर स्वागत के लिए प्रभारी मंत्री टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान साथ में गए। यहाँ स्वागत के बाद मंच से उतरकर जाने के दौरान किसी ने चौहान के साथ झूमाझटकी करके मारपीट कर दी। विवाद बढ़ता देख प्रभारी मंत्री टेटवाल, सांसद फिरोजिया, जिलाध्यक्ष बोरमुंडला मंच से नीचे उतरे और बीच बचाव किया। इधर विवाद के बाद महिदपुर क्षेत्र में गुटबाजी और बढ़ गई है। पुलिस ने घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता मानसिंह राजपूत की शिकायत पर करीब 30 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें कांग्रेस के तीनों ब्लाक अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेता के भी नाम है।

जैसे ही स्वागत मंच से उतरे, पीछे से पड़ा हाथ
मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज जिसमें साफ दिख रहा है कि किसी ने पूर्व विधायक बहादुरसिंह चौहान के सिर पर पीछे से हाथ मारा। वहीं कुछ लोग चौहान से झूमाझटकी करते भी नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना

2 हम भी वहीं थे, अचानक आवाज आई तो देखा कि धक्का-मुक्की हो रही थी। फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।
बहादुरसिंह बोरमुंडाला, जिला ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा

2 कांग्रेस के पदाधिकारियों पर झूठे प्रकरण दर्ज कराने के विरोध में एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे।
महेश परमार कांग्रेसी विधायक, तराना

2 कांग्रेस नेताओं पर झूठा प्रकरण दर्ज होने पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में इसका पूर जोर विरोध किया जायेगा।
दिनेश जैन बोस विधायक, महिदपुर

2 घटना की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। वीडियो फुटेज देखने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
प्रदीप शर्मा, एसपी, उज्जैन

Share:

मानसिक संतुलन खो बैठा हरदा का व्यक्ति पेड़ पर जा बैठा, उतारने की कोशिश की तो कूद गया

Sat Nov 30 , 2024
नागदा। पत्नी की मृत्यु के बाद मानसिक संतुलन खो चुका एक व्यक्ति ऊँचे पेड़ पर जा बैठा और बार बार कूदने की धमकी देने लगा। उसे हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के जरिये उतारने की कोशिश की तो वह कूद गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने पेड़ के नीचे रस्से का जाल लगा रखा था, इसलिए उसे कोई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved