भड़के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा समन… किया तलब
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कल रात थाने के सामने ही भाजपा के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर की गई हत्या के बाद स्वयं राज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी को समन भेजकर तलब किया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके बताया कि टीटागढ़ में भाजपा नेता की हत्या और राज्य में लचर होती कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीएम और डीजीपी को समन भेजा गया है। इसके पहले राज्य में लगातार भाजपाइयों की हत्या को लेकर जहां ममता सरकार पर उंगलियां उठती रहीं, वहीं केन्द्रीय नेताओं ने भी गृहमंत्री, प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी। अब राज्यपाल के मुख्यमंत्री को तलब करने के बाद मामला गंभीर हो गया है।
लगातार हत्या के बाद विजयवर्गीय ने की सीबीआई जांच की मांग
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। तृणमूल इतनी घटिया स्तर पर राजनीति कर रही है कि हमारे नेता और कार्यकर्ता की हत्या की जा रही है।
भाजपा ने किया बंद का आह्वान
पश्चिम बंगाल के 24 परगना में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में भाजपा ने आज 12 घंटे का बैरकपुर बंद का आह्वान किया है, वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना को लेकर भाजपा का केन्द्रीय दल आज पश्चिम बंगाल जाएगा और मामले की पूरी रिपोर्ट पार्टी को दिए जाने के बाद आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार होगी।
राज्य में लगाया जा सकता है राष्ट्रपति शासन
राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों की हत्या को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की अटकलें शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल ने पिछले महीने ममता बनर्जी सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो उन्हें राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved