इंदौर। इंदौर (Indore) के चोइथराम नेत्रालय (Choithram Eye Hospital) से कुछ दिन पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। दरअसल चोइथराम में 79 मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) हुए थे। इसके बाद कुल 9 बुजुर्ग मरीजों की आंखों में इन्फेक्शन (infection) का मामला सामने आया और सभी ऑपरेशन 20 मार्च को हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर (Collector) ने ओटी (OT) खोलने अनुमति दे दी है। लगभग सभी मरीजों की आंखों की रोशनी सामान्य होने के बाद निर्णय लिया। ओटी खोलने के बाद तीन कल्चर अस्पताल प्रबंधन को कराना होंगे, तीनों कल्चर नेगेटिव आने के बाद ही ऑपरेशन की अनुमति मिल सकेगी। 100 ऑपरेशन सफल होने के बाद कैंप की अनुमति मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved