इंदौर: एमपी (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के चोइथराम हॉस्पिटल (Choithram Hospital) में आंखों के ऑपरेशन (eye operations) को लेकर एक कैंप लगाया गया था. उस कैंप में कई लोगों ने आंखों का ऑपरेशन भी करवाया, लेकिन इस दौरान 8 मरीजों की आंखों की रोशनी कैंप में ऑपरेशन करवाने के बाद प्रभावित हुई है. इस मामले की जानकारी जब इंदौर कलेक्टर सहित अन्य लोग को लगी तो पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने टीम गठित कर मामले की जांच करने के आदेश भी दिए हैं.
दरअसल, 20 मार्च को इंदौर के चोइथराम नेत्रालय में कैंप के ऑपरेशन में 79 मरीज के ऑपरेशन हुए थे. इनमें से 08 ऐसे मरीज थे, जिनकी आंखों में ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन हुआ और उनकी आंखों की रोशनी भी कम हो गई थी. मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई. जिसके बाद जिला अंधत्व निवारण प्रभारी ने तुरंत चोइथराम नेत्रालय के ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया था. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इस मामले में टीम गठित कर जांच की जा रही है. पहले भी चोइथराम नेत्रालय में कैंप लगाकर ऑपरेशन हुए हैं, लेकिन ऐसी कोई शिकायत नहीं आई. इस बार क्या कारण रहा है. इस मामले में जांच के लिए टीम को निर्देशित किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved