• img-fluid

    लिव इन में रहने वाले बुजुर्गों का मामला पुलिस पंचायत में

  • February 15, 2024

    इंदौर। शहर (Indore City) में कुछ सालों से पुलिस के पास लिव इन (live-in) में रहने के दौरान विवाद होने पर मामले पहुंचते आ रहे हैं, लेकिन पहली बार लिव इन में रहने वाले बुजुर्गों का विवाद पुलिस पंचायत में पहुंचा है, जो बताता है कि शहर में अब कई बुजुर्ग भी लिव इन (Live-in) में रह रहे हैं।


    बुजुर्ग लोगों की समस्या के समाधान के लिए पुलिस ने कुछ साल पहले शहर में सीनियर सिटीजन पंचायत (Senior Citizen Panchayat) शुरू की थी। इसमें बुजुर्गों से जुड़े मामले में पुलिस की मदद से रिटायर्ड अधिकारी उनका समाधान करते हैं, लेकिन अब यहां कई तरह के मामले पहुंच रहे हैं। सबमें रोचक मामला दो दिन पहले पहुंचा है। यह मामला 66 साल के पुरुष और 63 साल की महिला का है। ये दोनों कुछ सालों से लिव इन में रह रहे थे। कुछ दिन पहले इनके बीच विवाद हुआ और महिला बुजुर्ग को छोडक़र अपने भाई के घर चली गई। बताते हैं कि वह नौकरीपेशा थी और उसे पेंशन के अलावा पैसा भी मिला था, जिसको लेकर वह चली गई। इसके बाद महिला का भाई पुलिस पंचायत में पहुंचा और बताया कि ये सालों से लिव इन में रह रहे थे, लेकिन फिर भी इनके बीच मारपीट होने से बहन मेरे घर आ गई। इस पर पंचायत ने दोनों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी और दोनों फिर साथ में रहने को राजी हो गए। इसके अलावा एक और रोचक मामला पंचायत में पहुंचा था। इसमें एक 74 साल की महिला ने शिकायत की थी कि उसकी बहू पोते को लेकर चार साल से मायके में रह रही है और उसे पोते से मिलने नहीं दिया जाता है। बहू का कहना है कि वह साथ में नहीं रहेगी। अलग भी रहने की जिद कर रही है। इस पर पंचायत ने दोनों पक्षों से बात कर बच्ची से बुजुर्ग महिला को मिलवाने के लिए बहू को तैयार कर लिया।

    Share:

    Hero ने केवल 1.99 लाख में लॉन्च की 440cc बाइक! ABS और डिजिटल क्लस्टर से लैस; जानिए माइलेज

    Thu Feb 15 , 2024
    नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प (MotoCorp) ने भारत में अपनी 440cc बाइक Hero Mavrick को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक 1.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.24 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसे बीते महीने एक इवेंट में इस बाइक को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved