इंदौर। कल सिमरोल क्षेत्र (Simrol area) में डीजे पर नाच रहे कावडिय़ों (Kavadis) को करंट लग गया था, जिसमें एक नाबालिग कावडि़ए की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने डीजे (DJ) की दोनों गाडिय़ों को जब्त करने की तैयारी कर उनके संचालकों के खिलाफ (against the operators) कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि दोनों डीजे वाहन एक-दूसरे से साउंड की प्रतिस्पर्धा (sound competition) कर रहे थे।
सिमरोल पुलिस ने बताया कि खंडवा रोड स्थित भगोरा और मेमंदी के युवा ओंकारेश्वर से कावड़ यात्रा लेकर बगोदा के शिव मंदिर में अभिषेक के लिए आ रहे थे। इस दौरान मेमंदी तालाब के पास डीजे साउंड की धार की गाडिय़ां एसके डीजे और जयलता डीजे को पास-पास लगाकर फुल साउंड में कावडि़ए नाच रहे थे।
एसके डीजे की गाड़ी पर चढक़र नाच रहे 13 वर्षीय रौनक पिता देवीलाल निवासी बगोदा को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। उसके पास खड़े तीन अन्य युवकों को भी करंट लगा। रौनक की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों डीजे वाहनों के संचालकों की लापरवाही सामने आई, जिसके चलते दोनों पर कार्रवाई की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved