img-fluid

करंट से हुई मौत का मामला, न किट दी, न सुरक्षा के उपकरण, एक अधिकारी निलंबित

February 28, 2023

इंदौर। कल एमबीईबी (mpeb) वालों की लापरवाही (negligence) से आउटसोर्स कर्मचारी (outsourced employee) पंकज पटेल निवासी जोशी गुराडिय़ा की हुई मौत के मामले में आज परिजन सिमरोल पुलिस (simrol police) को शिकायत करने जा रहा रहे हैं। मृतक के रिश्तेदार सुधीरसिंह राजपूत का आरोप है कि एमपीईबी की तरफ से सुरक्षा के लिए उसे किट तक नहीं दी गई थी, साथ ही उस कर्मचारी का भी पता लगाया जा रहा है, जो घटना के समय ग्रिड पर मौजूद था और उसने लाइट बंद होने का परमिट होते हुए भी लाइट चालू कर दी।


शुभमदीप कॉलेज (shubhamdeep college) के सामने बिजली के खंभे पर काम करने के दौरान हुई पंकज की मौत के बाद कल परिजन ने खडंवा रोड पर चक्काजाम किया। चक्काजाम के बाद एमपीईबी (mpeb) और जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने पंकज की पत्नी को नौकरी और पांच हजार हर माह पेंशन देने का मौखिक आश्वासन दिया, लेकिन यह लिखित में नही था। परिजन की एक करोड़ रुपए की मुआवजे की भी मांग थी। परिजन सबूत खोजने के लिए तलाईनाका स्थित एमपीईबी के दफ्तर भी जाएंगे और उस कर्मचारी की जानकारी निकालेंगे, जिसने लाइट चालू की थी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद परीक्षण सहायक सिमरोल विद्युत वितरण केंद्र के सतीश सलामे को सस्पेंड कर दिया।

Share:

उद्धव ठाकरे गुट को लग सकता है एक और झटका, विधान परिषद में अपना चीफ व्हिप नियुक्त करेगी शिवेसना

Tue Feb 28 , 2023
मुंबई। उद्धव ठाकरे गुट को एक और झटका लग सकता है। दरअसल शिंदे गुट ने महाराष्ट्र विधान परिषद में अपना चीफ व्हिप नियुक्त करने के लिए परिषद की उप-सभापति को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद की उप-सभापति नीलम गोर्हे को पत्र लिखकर विधानसभा के ऊपरी सदन में विप्लव बजोरिया को शिवसेना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved