बांका। बिहार के बांका में सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है। इस बारे में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है। इस मामले में मृतक की पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके में 11 अप्रैल को उस समय सनसनी फैल गई थी, जब विलासी नहर में एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और तत्काल मामले की छानबीन शुरू की थी।
मृतक की पहचान केन्दुआर, थाना अमरपुर निवासी बिहारी यादव के रूप में की गई। मृतक की पहचान उसके कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर की गई, जिसकी घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने भी पुष्टि की। सूचना मिलते ही परिजनों को सूचित किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, बांका के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर फौरन जांच शुरू की गई। मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उसने बताया कि उसका पति 6 अप्रैल को कोलकाता से लौटने के बाद पुनसिया पहुंचा था और पुनसिया से इंग्लिश मोड़ तक उससे बात हुई थी, इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved