नई दिल्ली (New Dehli)। एलन मस्क (Elon Musk) ने OpenAI और सीईओ सैम ऑल्टमैन (OpenAI and CEO Sam Altman)के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया है। मस्क ने शुक्रवार को चैटजीपीटी (chatgpt on friday)बनाने वाली ओपनएआई और सैम अल्टमैन पर मुकदमा दायर (filed suit)किया। इसमें दोनों पर प्रॉफिट के लिए नहीं बल्कि मानवता के फायदे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डेवेलप करने के कंपनी के ओरिजिनल मिशन को ‘छोड़ने’ का आरोप लगाया गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकदमे में यह भी दावा किया गया है कि ऑल्टमैन और ओपनएआई के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक ओपन सोर्स, नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाने के लिए मस्क से संपर्क भी किया था।
जीपीटी4 के डिजाइन को रखा गया सीक्रेट
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में दायर मुकदमे में कहा, ‘OpenAI, Inc. को दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की एक क्लोज्ड-सोर्स वास्तविक सहायक कंपनी में बदल दिया गया है। मानवता की भलाई की बजाय यह अपने नए बोर्ड के तहत न केवल विकास कर रहा है, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट के प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए AGI को और बेहतर कर रहा है। मस्क के वकीलों का कहना है कि ओपनएआई का पैसा कमाने पर ध्यान केंद्रित करने से कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन हुआ है। मुकदमे में यह भी कहा गया कि एआई फर्म ने जीपीटी4 के डिजाइन को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था।
बोर्ड मेंबर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समझ नहीं
एलन मस्क ने कहा कि सैम ऑल्टमैन को पिछले साल ओपनएआई सीईओ के पद से हटा दिया गया था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने उनकी नौकरी को बचा लिया था। इसके अलावा जिन बोर्ड मेंबर्स ने सैम ऑल्टमैन को हटाने का प्रयास किया था, उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। मस्क ने यह भी दावा किया कि मौजूदा बोर्ड मेंबर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या टेक्नोलॉजी की कोई समझ नहीं है। बताते चलें कि GPT-4 की डेवेलपमेंट और AGI टेक्नोलॉजी के संभावित विकास पर बोर्ड और सैम ऑल्टमैन के बीच असहमति के बाद एलोन मस्क ने 2018 में OpenAI बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। टेस्ला के सीईओ ने चिंता जताई है कि ऐसी टेक्नोलॉजी पब्लिक सेफ्टी के लिए चिंताजनक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved