• img-fluid

    गंगा नदी में नाव पर हुक्का पार्टी करने वाले युवाओं पर केस दर्ज

  • August 31, 2022


    प्रयागराज । प्रयागराज में (In Prayagraj) गंगा नदी में नाव पर (On Boat in Ganga River) हुक्का पार्टी (Hookah Party) करने वाले युवाओं पर (On Youths) केस दर्ज कर (Case Filed) दारागंज पुलिस (Daraganj Police) ने जांच शुरू कर दी है (Has Started Investigation) । पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया है।


    इस वीडियो में आठ युवकों को एक नाव पर सवार दिखाया गया है। सामने वाला युवक हुक्का पी रहा है, जबकि दूसरा चिकन भून रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस इलाके में शूट किया गया था। प्रयागराज पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। माना जा रहा है कि वीडियो उस समय शूट किया गया जब वह दारागंज इलाके के एक घाट के पास थे।

    प्रयागराज के एसएसपी एसके पांडे ने कहा कि पुलिस को एक वीडियो मिला है, जिसमें कुछ लोग नाव पर पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस टीम लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड में एक हाईवे पर शराब पीने का मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    अर्थव्यवस्था को और अधिक लचीला और टिकाऊ बनाने के लिए संसाधन जुटाने की जरूरत - भूपेंद्र यादव

    Wed Aug 31 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (Union Environment Minister) भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा है कि अर्थव्यवस्था (Economy) को और अधिक लचीला और टिकाऊ (More Resilient and Sustainable) बनाने के लिए (To Make) संसाधन जुटाने की जरूरत है (Need to Mobilize Resources) । उन्होंने आगे कहा, “लेकिन विकसित देशों से क्लाइमेट फाइनेंस की वर्तमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved