लखनऊ । अग्रिम भुगतान करने के बावजूद (Despite Making Advance Payment) दिवाली गिफ्ट की आपूर्ति नहीं करने पर (For Not Supplying Diwali Gifts) दो फर्मो पर (Against Two Firms) केस दर्ज किया गया (Case Filed) । ये गिफ्ट 108 और 102 आपातकालीन चिकित्सा परिवहन सेवाओं (पूर्वी उत्तर प्रदेश) (एम्बुलेंस सेवाओं) के कर्मचारियों को दिये जाने थे।
बुधवार को जीवीके ईएमआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी कमलाकनन एस की शिकायत पर आशियाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि एचएमएफ इंडस्ट्रीज मुरादाबाद और ताज ट्रेडर्स रकाबगंज को 108 एम्बुलेंस सेवाओं के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में जैकेट की आपूर्ति के लिए भुगतान किया गया था।
अनुबंध के तहत उन्हें 15 अक्टूबर तक माल की डिलीवरी करनी थी। फर्म ने विभाग को अंधेरे में रखा और भुगतान को बैंक में भुनाया। कमलाकनन ने कहा कि उनके इस कृत्य से करीब 20 हजार कर्मचारी दिवाली गिफ्ट न मिलने से नाराज और निराश हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved