• img-fluid

    ‘अफसर को थप्पड़ मारो, दूंगा एक लाख रुपये’ एलान करने वाले सपा विधायक पर केस दर्ज

  • August 18, 2021

    कानपुर। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने मंगलवार को बिठूर थाने में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि विधायक ने परियोजना निदेशक को थप्पड़ मारने पर एक लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था और घर पर हमला करने की धमकी दी। इसका वीडियो उनके फेसबुक पर भी है। पुलिस ने विधायक पर अपशब्द कहने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

    विधायक अमिताभ ने बिठूर स्थित अपनी फैक्टरी में धरना प्रदर्शन किया था। जीटी रोड चौड़ीकरण में उनकी फैक्टरी भी जद में आ रही है। आरोप लगाया कि मुआवजा देने में नियमों का पालन नहीं किया गया। प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा था कि एनएचएआई के परियोजना निदेशक उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा था कि परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे को जो भी थप्पड़ मारेगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।


    यही नहीं आगे बोला था कि अब अगला हमला प्रशांत दुबे के घर पर होगा। बिठूर इंस्पेक्टर शैलेंद्र यादव ने बताया कि प्रशांत दुबे की तहरीर पर विधायक पर केस दर्ज किया गया है। वीडियो आदि वादी ने उपलब्ध कराए हैं। उसके आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, NHAI के परियोजना निदेशक ने बताया कि मंधना जीटी रोड पर ध्वस्तीकरण का काम इंजीनियर के न आने से रुक गया है। चौड़ीकरण का काम जारी है। इंजीनियर के आने और पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।

    दमन मंजूर नहीं, लड़ाई जारी रहेगी
    बिटूर थाने में दर्ज मुकदमे के मामले में विधायक अमिताभ वाजपेयी का कहना है कि बिना नोटिस और मुआवजा के उनकी फैक्टरी की बाउंड्री तोड़ दी गई और सुनी-सुनाई बात पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यह दमनकारी नीति है। हमने तो अपने लोगों से बात की थी। एनएचएआई के किसी शख्स से तो बात की ही नहीं। पीड़ित भी मैं ही हूं और मुकदमा ही मुझ पर दर्ज किया गया। इस दमन को स्वीकार नहीं करेंगे। बेईमान अधिकारियों से लड़ाई लड़ते रहेंगे।

    Share:

    Sidharth Malhotra ने शेयर किया कैप्टन बत्रा का आखिरी लेटर, लिखा इमोशनल पोस्ट

    Wed Aug 18 , 2021
    नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) को पब्लिक और क्रिटिक्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा की ये बायोपिक फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही ये फिल्म सुपरहिट हो गई है. फिल्म में सिद्धार्थ ने शहीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved