इंदौर। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के चलते कॉलोनाइजर के खिलाफ चक्काजाम करना रहवासियों को महंगा पड़ गया। चक्काजाम के दौरान पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी की और जो चेहरे सामने दिखे उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि लसूडिय़ा क्षेत्र के ढाबली में बसी कॉलोनियों के रहवासी कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रदर्शन करने सडक़ों पर उतरे और सिंगापुर टाउनशिप ज्ञानशिला कॉलोनी के मेन गेट पर चक्काजाम करने लगे।
उनका कहना था कि हमारी कॉलोनियों में रेरा के कायदों का पालन नहीं किया गया। बिजली, सडक़, पानी, क्लब हाउस जैसी सुविधाओं के लिए प्लॉट देते समय कॉलोनाइजरों ने रुपए जमा करवा लिए थे, बाद में सुविधाएं नहीं दी गईं। कई बार कॉलोनाइजर के दफ्तर में जाकर शिकायतें की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। शिकायतें जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक की गईं, लेकिन नतीजा सिफर निकला तो वे इस तरह प्रदर्शन करने आए।
मौके पर पुलिस और अधिकारी भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी की और बाद में जो चेहरे सामने आए उन पर यह आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर लिया कि बिना परमिशन से धरना आंदोलन कर सडक़ को जाम कर दिया, जिससे आम लोगों को असुविधाएं हुईं। जिन पर कार्रवाई हुई उनके नाम रवींद्र राणा, पंकज शर्मा, आशीषकुमार साहू, पीयूष दुबे, ऋषि त्रिपाठी, मुकेश जैन हैं। साथ ही एफआईआर में यह जिक्र किया कि अभी इन प्रदशनकारियों पर कार्रवाई की है, और भी लोगों की पहचान की जा रही है। जिस कॉलोनाइजर के कारण यह प्रदर्शन हुआ उस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved