मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2′(Drishyam 2) की शूटिंग शुरू होने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती दिखाई दे रही है। दरअसल, फिल्म की घोषणा के कुछ ही घंटों में फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर केस दर्ज (Case filed against film producer Kumar Mangat) हुआ है। ‘दृश्यम’ (हिंदी) फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाली कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर (Viacom 18 motion picture) ने प्रोड्यूसर कुमार मंगत (producer Kumar Mangat) के खिलाफ केस फाइल किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दृश्यम(Drishyam) के पहले पार्ट को पैनोरमा और कुमार मंगत के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर बनाया था। लेकिन इस बार कुमार मंगत और पैनोरमा ने साथ मिलकर फिल्म के अधिकार खरीदे हैं। वहीं इन दोनों ने वायकॉम 18 से इस प्रोजेक्ट पर दूरी बना ली है। दूसरी ओर वायकॉम 18 ने फिल्म के राइट्स पर दावा किया है।
कंपनी का कहना है कि ‘दृश्यम’ को वायकॉम 18, पैनोरमा स्टूडियो और कुमार मंगत द्वारा प्रोड्यूस किया गया था तो ‘दृश्यम 2’ के राइट्स वो सिर्फ पैनोरमा स्टूडियो को कैसे दे सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फिल्म के राइट्स केवल कुमार मंगत के पास नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved