• img-fluid

    Ajay Devgn की फिल्म दृश्यम-2 के प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज

  • May 06, 2021

    मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2′(Drishyam 2) की शूटिंग शुरू होने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती दिखाई दे रही है। दरअसल, फिल्म की घोषणा के कुछ ही घंटों में फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर केस दर्ज (Case filed against film producer Kumar Mangat) हुआ है। ‘दृश्यम’ (हिंदी) फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाली कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर (Viacom 18 motion picture) ने प्रोड्यूसर कुमार मंगत (producer Kumar Mangat) के खिलाफ केस फाइल किया है।
    एक रिपोर्ट के मुताबिक दृश्यम(Drishyam) के पहले पार्ट को पैनोरमा और कुमार मंगत के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर बनाया था। लेकिन इस बार कुमार मंगत और पैनोरमा ने साथ मिलकर फिल्म के अधिकार खरीदे हैं। वहीं इन दोनों ने वायकॉम 18 से इस प्रोजेक्ट पर दूरी बना ली है। दूसरी ओर वायकॉम 18 ने फिल्म के राइट्स पर दावा किया है।
    कंपनी का कहना है कि ‘दृश्यम’ को वायकॉम 18, पैनोरमा स्टूडियो और कुमार मंगत द्वारा प्रोड्यूस किया गया था तो ‘दृश्यम 2’ के राइट्स वो सिर्फ पैनोरमा स्टूडियो को कैसे दे सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फिल्म के राइट्स केवल कुमार मंगत के पास नहीं हैं।



    खबरों की मानें तो एक सूत्र ने बताया है कि वायकॉम 18 ने कुमार मंगत से बात की और कहा कि इस तरह प्रोजेक्ट को उनसे अलग नहीं कर सकते। उन्होंने ये भी कहा कि वो अकेले किसी और के साथ ‘दृश्यम 2’ नहीं बना सकते। इसलिए कंपनी ने प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जल्द मामले की पहली सुनवाई होगी।’
    हालांकि, इस मामले में कुमार मंगत की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि 2015 में आई हिंदी रीमेक ‘दृश्यम’ में अभिनेता अजय देवगन के साथ श्रेया सरण, तब्बू और इशिता दत्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिलहाल ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन के अलावा किसी और को कास्ट किए जाने की खबर नहीं है।

    Share:

    फेसबुक पर नहीं होगी ट्रंप की वापसी, निलंबन बरकरार

    Thu May 6 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Former US President Donald Trump) का फेसबुक अकाउंट निलंबित रहेगा(Facebook account will remain suspended)। पर्यवेक्षण बोर्ड (Board of Supervision) ने डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के फेसबुक (Facebook) से निलंबन को बरकरार रखा (Suspension retained) है और कहा है कि कंपनी उचित जुर्माना लगाने में नाकाम रही। बता दें कि राजधानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved