• img-fluid

    ब्रांडेड मोबाइल कम दामों में बेचने का झांसा देकर कागज पत्थर थमाने वालों पर प्रकरण दर्ज

  • October 09, 2020

    • ऐशबाग और निशातपुरा पुलिस की कार्रवाई, पहले ही जेल में बंद हैं आरोपी

    भोपाल। ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल औने-पौने दाम पर बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले बदमाशों के खिलाफ राजधानी के ऐशबाग और निशातपुरा इलाके में दो और मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों ही जगह ठगों ने पैसे ऐंठने के बाद मोबाइल वाले लिफाफे में कागज के गत्ते और पत्थर भेज दिए थे। कोलार पुलिस ने इस तरह की ठगी करने वाले दो बदमाशों को पिछले दिनों दिल्ली से गिरफ्तार किया था। दोनों इस समय जेल में बंद हैं। ऐशबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागफरहत अफजा निवासी 35 वर्षीय जाहिद के मोबाइल पर गत 3 सितंबर को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा था कि उसकी कंपनी ब्रांडेड मोबाइल फोन कम कीमत पर बेच रही है। उसे ऑफर देते हुए बताया कि रेडमी कंपनी का 14 हजार रुपए कीमत वाला मोबाइल फोन साढ़े चार हजार रुपए तक में मिल सकता है। जाहिद उस युवक के झांसे में आ गया तथा उसने एक मोबाइल बुक कर दिया। कॉल करने वाले युवक ने कहा कि हमारी कंपनी कूरियर के जरिए मोबाइल की डिलीवरी करेगी। कूरियर ब्वॉय आपके घर पर डिलीवरी करने आएगा। कंपनी के रूल के मुताबिक कूरियर का लिफाफा खोले बगैर आपको नगद भुगतान करना होगा। जाहिद ने इस शर्त पर भी हामी भर दी। गत 28 सितंबर को कूरियर ब्वॉव मोबाइल की डिलीवरी देने के लिए घर पर पहुंच गया। पार्सल देने से पहले उसने जाहिद से 45 सौ रुपए लिए और वहां से चला गया। जाहिद ने जब पार्सल का लिफाफा खोला तो उसमें मोबाइल की जगह पर कागज के गत्ते और पत्थर मिले। जाहिद ने बाहर दौड़ते हुए कूरियर ब्वॉय की तलाश की लेेकिन वह कहीं नहीं मिला। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज कर लिया।

    निशातपुरा में भी हुई थी ऐसी वारदात
    इसी तरह की वारदात निशातपुरा थानांतर्गत भी हुई करोद इलाके में मोह मद बाबर को मोबाइल नंबर 8505823868 के धारक ने फोन कर 47 सौ रुपए में ब्रांडेड मोबाइल देने की बात कही थी। बाबर से कहा गया था कि आपको पैसों का ऑनलाइन ट्रांजिक्शन करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल का पार्सल निकट के पोस्ट ऑफिस पहुंच जाएगा। पार्सल आने की सूचना मिलते ही बाबर ने पैसों का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके बाद जब उन्होंने नवीबाग स्थित पोस्ट ऑफिस से पार्सल लिया तो उसमें मोबाइल की जगह पत्थर और कागज के गत्ते निकले। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया। उक्त दोनों ही मामलों में कोलार पुलिस द्वारा पकड़े गए दो ठगों से जुड़े हैं। कोलार इलाके में भी उन्होंने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों को दिल्ली से दबोच लिया था। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।

    Share:

    पशुपालकों की नुकसान की भरपाई के लिए होगा पशुधन का बीमा

    Fri Oct 9 , 2020
    प्रीमियम पर मिलेगा अनुदान, पशुपालक ले सकेंगे लाभ भोपाल। पशुपालकों को पशुधन के नुकसान की भरपाई केे लिए शासन की ओर से पशुओं को बीमा कराया जाएगा। इसमें प्रीमियम का कुछ अंश पशुपालकों को वहन करना होगा, जबकि शेष राशि शासन की ओर से बीमा कंपनी को जमा कराई जाएगी। पूर्व में पशु कल्याण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved