इंदौर। ग्वालियर (Gwalior) निवासी प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंंह (Mitendra Darshan Singh) को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) का मजाक उड़ाना महंगा पड़ा। इंदौर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद मितेंद्र के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया गया। शिकायत करने वाले भाजपा विधि प्रकोष्ठ इंदौर के नीमेष पाठक का कहना है कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने न केवल सरकारी योजना का मजाक उड़ाया बल्कि मुख्यमंत्री के खिलाफ भी भ्रामक बातें लिखीं। जिसका कोई प्रमाण मितेंद्र के पास नहीं है।
पाठक एक पेन ड्राइव में मितेंद्र के अकाउंट के स्क्रीन शाॅट, कमेंट सहित अन्य सबूत लेकर गए थे और कहा कि सोशल मीडिया पर छोटी बच्चियों को लेकर वीडियो डाला गया है और संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश कांग्रेस कर रही है। इसके बाद पुलिस ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ धारा 353 और 356 के तहत केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शिकायत के बाद मितेंद्र के सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो व पोस्ट हटा दी गई। मितेंद्र ने इस पोस्ट को लेकर मीडिया से कहा कि मेरी टीम सोशल मीडिया अकाउंट देखती है। मुझे पोस्ट की जानकारी नहीं थी। जब कुछ फोन आए तो मैंने मेरी टीम से बोल कर वीडियो हटवा दिया। मितेंद्र ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिला व किशोरियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। वह उन पर अंकुश लगाने में असफल रही है, लेकिन कांग्रेस की आवाज दबाना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved