• img-fluid

    रेप, अबार्शन के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

  • October 17, 2020

    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय यानी मीमो और उनकी मां योगिता बाली पर एक लड़की के Rape और जबरदस्ती abortion कराने के मामले में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है।

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो महाक्षय के साथ 2015 से Relationship में थी और मीमो ने उससे शादी का वादा भी किया था। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि साल 2015 में महाक्षय ने पीड़िता को घर बुलाया और उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा दी थी और इस दरम्यान महाक्षय ने पीड़िता के बिना कन्सेन्ट के ही उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और बाद में शादी का झांसा देता रहा। इसके बाद महाक्षय उर्फ़ मेमो 4 साल तक पीड़िता के साथ शारीरक संबंध बनाता रहा। बाद में पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो महाक्षय ने उसे abortion करवाने के लिए दबाव डाला और जब वो नहीं मानी तो उसे कुछ पिल्स देकर उसका abortion भी करवा दिया।

    पीड़िता के मुताबिक महाक्षय की माँ और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी ने पीड़िता की शिकायत के बाद उसे धमकाया था और मामले को रफादफा करने के लिए दबाव भी बनाया। इससे पहले भी जब महाक्षय की शादी होने वाली थी तब पीड़िता ने इस मामले में FIR दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़िता दिल्ली शिफ्ट हो गई। जहां उसने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में FIR दर्ज करवाने के लिए अपील की थी, जिसके प्राइमा फेंसी एविडेंस के आधार पर कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने और जाँच करने के आदेश दिए थे और इसके आधार पर गुरुवार को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Share:

    सस्ते हुए प्रीमियम ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, जानें डीटेल

    Sat Oct 17 , 2020
    नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां शाओमी, सैमसंग और ओप्पो ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल्स पर लगातार डिस्काउंट दे रही हैं। ऐपल द्वारा आईफोन्स की आक्रामक कीमत और फेस्टिव सीजन ऑफर देने के चलते प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में छिड़ी जंग इसकी बड़ी वजह है। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने अपनी प्रीमियम डिवाइसेज की कीमत 7 हजार रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved