img-fluid

Kapil Sharma की ‘बुआ’ के खिलाफ केस दर्ज

May 04, 2021

चंडीगढ़। देश के सभी हिस्सों की तरह ही पंजाब(Punjab) में भी कोरोना(Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में पंजाब पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. इस बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कपिल(Kapil) की बुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasana Singh) के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. उपासना सिंह (Upasana Singh) पंजाब रूपनगर के मोरिंडा की सुगर मिल में फिल्म शूटिंग कर रही थीं. पंजाब पुलिस (Punjab Police) को जैसे ही शूटिंग की सूचना मिली, पुलिस वैसे ही मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई की.



उपासना सिंह (Upasana Singh) और उनकी टीम के पास शूटिंग करने की मंजूरी नहीं थी. पुलिस ने एक्ट्रेस पर तुरंत कार्यवाई की. पुलिस ने पूरी शूटिंग के सेट का वीडियो भी बनाया और इसे रुकवाया भी. इससे पहले जिमी शेरगिल (Jimmy Sheirgill) के खिलाफ पंजाब पुलिस ने केस दर्ज किया था. वहीं पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने गिप्पा और जिमी शेरगिल दोनों को गिरफ्तार भी किया था. बाद में दोनों को बेल पर छोड़ा गया.
पंजाब में पाबंदियों के बाद भी लगातार शूटिंग के मामले सामने आ रहे हैं. जिमी शेरगिल (Jimmy Sheirgill) की फिल्म की शूटिंग के दौरान 150 से ज्यादा का क्रू था, जिनमें से ज्यादा लोगों ने मास्क तक नहीं पहना था. ऐसे में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं चालान भी काटा था.
वहीं गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) वाले मामले में पंजाब पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के मामले में उनके साथ मौजूद करीब 100 लोगों पर केस दर्ज कर लिया था. पंजाब में शूटिंग के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. जिस वजह से पंजाब सरकार ने इस मुद्दे को बड़े ही गंभीरता से लिया है और तेजी से कार्रवाई की जा रही है.
बता दें, मुंबई में शूटिंग पर पूरी तरह रोक लगी है. इसी वजह से शो के प्रोड्यूसर पूरी टीम के साथ दूसरे शहरों में शूटिंग कर रहे हैं. कई टीवी सीरियल भी अलग-अलग लोकेशन पर फिल्माए जा रहे हैं.

Share:

अफगानिस्तान में तालिबान हुआ आक्रामक, नाटो फौज की वापसी पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Tue May 4 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में अपने सैनिकों की पूरी वापसी से पहले वहां स्थिर राजनीतिक व्यवस्था (Stable political system) कायम करने की अमेरिकी (American)मंशा खतरे में पड़ गई है। पिछले साल अमेरिका (America)के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former president donald trump) के साथ हुए समझौते के बाद पहली बार तालिबान (Taliban) ने खुलकर हमले शुरू कर दिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved