नई दिल्ली। चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों को लेकर जगजाहिर हैं। वे अपने समय समय पर बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वे सुर्खियां में हैं, लेकिन इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकिKangana Ranaut के एक विवादित बयान को लेकर सिख संगठन ने मुकदमा दर्ज कराया है। सिख संगठन ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने दर्ज कराया है। कंगना ने ये टिप्पणी इंस्टाग्राम पर की थी. दिल्ली के मंदिर दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना के साइबर सेल में कंगना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा ली थी, जिसके बाद उनके इस फैसले का मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने खुल कर स्वागत किया और उनकी तारीफ़ की। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम के इस फैसले को शर्मनाक बताया था।
अब कंगना ने पीएम के इस फैसले की तारीफ करने वालों पर अपनी भड़ास निकाली है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ट्वीट साझा किया है, जिसमें लिखा है -‘प्रधानमंत्री की मंशा अच्छी है। वह पग (पगड़ी) का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं, वे इसे अपनी ताकत के सामने आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी। इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना आक्रामकता को प्रोत्साहित करता है।’ कंगना ने इस ट्वीट को साझा करते हुए लिखा-‘ यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है। यदि बुराई धर्म पर विजय प्राप्त करती है तो वह भी बुराई बन जाती है। गलत का साथ देना आपको भी गलत बना देता है।’
दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (DSGPC) ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने के साइबर सेल में शनिवार को कंगना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
इए संबंध में सिख कमेटी का कहना है कि सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर वह पोस्ट तैयार किया गया और आपराधिक मंशा से उसे साझा किया गया। इसलिए हम आपसे प्राथमिकता के आधार पर इस शिकायत पर संज्ञान लेने और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved