रांची. रांची (Ranchi) में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की रैली के दौरान कार्यकर्ताओं (workers) की पुलिसकर्मियों (Policemen) के साथ झड़प हो गई. इस मामले में झारखंड बीजेपी (Jharkhand BJP) अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (President Babulal Marandi), विधानसभा में नेता विपक्ष अमर कुमार बाउरी, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) समेत 12 हजार 51 BJYM कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर रांची के लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
51 नामजद, 12 हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि 51 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को रैली के दौरान BJYM कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों और पुलिस स्टेशनों पर प्रदर्शन किया.
BJYM कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ किया था प्रदर्शन
BJYM कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किए गए ‘अन्याय’ और चुनावी वादों को पूरा करने में ‘विफलता’ के खिलाफ विरोधी रैली के दौरान बैरिकेड तोड़ दिए. पुलिस ने BJYM कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की और रबर की गोलियां चलाईं. दोनों पक्षों ने दावा किया कि हाथापाई में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 को लागू किया था. इस प्रदर्शन के बाद मोरहाबादी मैदान के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved