img-fluid

मंदिर में शादी कर गांव में अप्राकृतिक कृत्य करने वाले पति के खिलाफ केस दर्ज

May 29, 2024

इन्दौर। महिलाओं (Women) से संबंधित अपराधों (Crimes) के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है जिसमे योन शोषण (sexual abuse) के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे है। पहले मामले में पति ((husband) ने पत्नी (wife) से शादी के बाद अप्राकृतिक कृत्य (unnatural act) किया तो दूसरे में शादी का झांसा देकर युवती को अपना शिकार बनाया वहीं तीसरे मामले में गार्डन में घुमाने का बहना बना कर युवती से जबरजस्ती की ।


पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। यहां पर 21 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि सूरजपुर जिला धार में रहने वाले भंवर नायक ने उसे धमका कर गोमटगिरी स्थित एक मंदिर में शादी की और उसे गांव ले जाकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं दूसरे मामले में तेजाजी नगर क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि खण्डवा रोड़ स्थित लिम्बोदी गांव में रहने वाले विनय से उसकी जान पहचान थी। दोनों के बीच बातचीत आगे बड़ी और शादी तक जा पहुंची जिसके चलते आरोपी ने उसे विवाह करने का कहा और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी से जब शादी करने के लिए कहा तो तो वो मुकर गया। इसी प्रकार तीसरा मामला महिला थाने पर दर्ज हुई जिसमें दुष्कर्म का शिकार हुई 19 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेघदूत गार्डन के सामने रहने वाला मिहिर कुशवाह उसे घुमाने का बोलकर अपने फ्लेट पर ले गया जबरजस्ती की।

Share:

देर रात बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

Wed May 29 , 2024
युवती को ट्रक ने रौंदा, बायपास पर लगातार हो रहे हैं हादसे इन्दौर। देर रात (late at night) बायपास (Bypass) से घर जा रहे एक युवक (young man) की सडक़ हादसे (road accidents) में दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक डिवाइडर (divider) से जा टकराई। वहीं ट्रक ने एक ज्यूपिटर दोपहिया वाहन सवार युवती की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved