भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने पूर्व पार्षद और झदा कब्रिस्तान के अध्यक्ष रेहान गोल्डन की शिकायत पर उनके खिलाफ फेसबुक पर अभद्र और भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने झदा कब्रिस्तान में स्थित अपनी मां की कब्र को नेट से कवर करा दिया था। जिसे कब्रिस्तान के कर्मचारियों ने हटा दिया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved