इंदौर। नामांकन भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की सभा के पास एक कार से रुपए और भोजन के पैकेट बांटने की भाजपाई ने शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
सांवेर पुलिस ने बताया कि भाजयुमो कानूनी समिति के प्रदेश सहसंयोजक भूपेंद्रसिंह कुशवाह ने चुनाव आयोग को वीडियो देते हुए शिकायत की थी कि कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली के दौरान बिना परमिशन के ज्यादा वाहनों का प्रयोग किया गया। एक प्राइवेट वाहन क्रमांक एमपी09-बीई-1060 से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए और भोजन सामग्री वितरित की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त वाहन बाजार चौक के समीप सभा स्थल से करीब 50 फीट दूर खड़ा था। शिकायत के बाद कार नंबर के आधार पर उसके मालिक और वीडियो में दिख रहे एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित समर पार्क के शिवशक्तिधाम गार्डन में भी करीब 150 लोगों की भीड़ जमा कर भोजन वितरण करने वाले आयोजकों पर लसूडिय़ा पुलिस ने कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved