नोएडा (Noida)। उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida, Uttar Pradesh) में अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर विवेक स्पीकर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह केस उनकी दूसरी पत्नी के भाई की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस शिकायत में मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker) के चमक- दमक वाले चेहरे के पीछे का पहलू सामने आया है।
प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में पत्नी से मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला के भाई द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, पिटाई के बाद महिला का कई दिनों तक तक दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चला। उनके कान का पर्दा भी फट गया। पुलिस के अनुसार, वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को केस दर्ज हुआ, लेकिन शुक्रवार को खुलासा हुआ कि एफआईआर मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ की गई है।
एफआईआर के अनुसार, गाली-गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा। मारपीट की वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव है। कान से सुनाई नहीं पड़ रहा। बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव है। विवेक ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया। कई दिन तक घायल महिला का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा। विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने के मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ते ही कई लोगों ने नोएडा पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी।
41 साल की उम्र में शादी
विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में शादी की है। शादी के एक महीने बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच पर पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें महिला की कलाई पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान इनकी पुष्टि नहीं करता है। नोएडा के सेक्टर-126 थाने में बिंद्रा के खिलाफ यानिका के भाई वैभव ने शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने पुलिस से बिजनेस गुरू के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का अनुरोध किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved