इन्दौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने बच्चे के खतना मामले में उसके कथित माता-पिता को किराए पर मकान देने वाले मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुछ दिन पहले जैन समाज (Jain Community) के एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने खजराना में रजा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले इलियास और प्रार्थना के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (religious freedom act) और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। महिला ने अपने बच्चे के नाम के फर्जी कागजात बनवाकर उसे मुसलमान बना दिया था और उसका खतना तक करवा दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कल खजराना पुलिस ने आरोपियों को किराए का मकान देने वाले मोहम्मद नौशाद पिता अब्दुल रहमान के खिलाफ केस दर्ज किया। उसने किराएदार की जानकारी खजराना थाने पर नहीं दी थी। इस मामले में अब उसकी गिरफ्तारी की जाएगी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved