• img-fluid

    अमर विलास होटल के 3 मालिकों सहित 5 के खिलाफ प्रकरण

  • June 10, 2024

    इंदौर। एबी रोड़ स्थित होटल अमर विलास में दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच ने सवा लाख का जुआं 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 18 हजार रूपए की राशि जब्त की थी। कल पुलिस एमआईजी ने इस मामले होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एमआईजी थाना प्रभारी एमएस लोधा ने बताया कि कल रात पुलिस ने होटल मालिक अशोक अरोरा, मानस अरोरा, कबीर अरोरा के अलावा मैनेजर संजय कुमार और नवीन कुमार के खिलाफ धारा 188 के तहत पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि होटल मालिक ने रिकार्ड मेंटेन नहीं किया था और ना ही पुलिस यहां रुकने वालों के बारे में कुछ जानकारी दी थी।


    बताया जा रहा है कि इस होटल के ही एक वेटर ने कमरा बुक कराया था। उधर हातोद पुलिस ने बताया अवंतिका फार्म हाउस के सामने पालिया रोड पर जुआं खेल रहे मोहम्मद अलफेज निवासी रानीपुरा, अलतमश निवासी गीता नगर, जुनैद निवासी रानीपुरा, सोहेल और कईम निवासी दौलतगंज को पकड़ा है इनके कब्जे से हजारों की नकदी और ताश की गड्डी जब्त हुई है। वहीं भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में पंजाब लॉज है। पुलिस की टीम ने लॉज के मैनेजर अंगत दुवे से होटल में रहने वाले कर्मचारी से संबंधित पूछताछ की तो पता चला कि उसने इन कर्मचारियों की जानकारी पुलिस को नहीं दी ।

    Share:

    पाकिस्तानी आतंकवादियों को लेकर नीदरलैंड के विपक्षी नेता ने कही बड़ी बात, जाने क्या बोले

    Mon Jun 10 , 2024
      नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में रविवार शाम को आतंकियों (Terrorists) नए घात लगाकर तीर्थयात्रियों (The Pilgrims) की बस पर हमला किया. इस घटना में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अब इस घटना पर नीदरलैंड्स (Netherlands) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved