• img-fluid

    हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिलटन से कार्टर रियम ने की सगाई, 2 मिलियन डॉलर की अंगूठी पहनाकर किया था प्रपोज

  • February 21, 2021

    नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस (Hollywood actress) और बिजनेसवुमन पेरिस हिलटन(paris hilton) ने अपने वेंचर कैपिटलिस्ट बॉयफ्रेंड कार्टर रियम(carter rium) से हाल ही में सगाई कर ली थी. दोनों की सगाई 13 फरवरी को पेरिस के 40वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान हुई. दोनों इस मौके पर एक प्राइवेट आइलैंड पर थे. कार्टर ने पेरिस को एक भारी भरकम डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था.


    अब इस रिंग के चर्चे फर तरफ हो रहे हैं. पेरिस को उनके बॉयफ्रेंड कार्टर ने बेहद खूबसूरत एमरल्ड कट वाली डायमंड रिंग पहनाई. इस रिंग को Jean Dousset ने बनाया है, जो फेमस फ्रेंच ज्वेलरी आइकॉन Louis Cartier के पर-पोते हैं. पेरिस हिलटन की वेबसाइट पर उनकी सगाई की फोटोज को शेयर किया गया था.

    पेरिस हिलटन की इंगेजमेंट रिंग की कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह अंगूठी 2 मिलियन डॉलर्स की है. भारतीय करेंसी के हिसाब से इस अंगूठी की कीमत लगभग 14,51,08,600 रुपये है. जाहिर है कि कार्टर रियम ने पेरिस हिलटन के प्यार में अपनी जेब खाली कर ली है. पेरिस ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस अंगूठी के डिजाइन का वीडियो भी शेयर किया है.

    बता दें कि पेरिस हिलटन ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था. उन्होंने अपनी और कार्टर की वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ”मेरा सपना सच हो गया. मैं अपने होने वाले पति से बेहद प्यार करती हूं. ये मेरे जन्मदिन का बेस्ट सरप्राइज था. मैं तुम्हारी पत्नी बनने के लिए उत्साहित हूं.”

    सगाई के दिन पेरिस हिलटन और कार्टर ने व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट पहने थे. पेरिस ने शिमरिंग व्हाइट रेट्रॉएट ड्रेस और क्राउन पहना था वहीं कार्टर क्रिस्प व्हाइट सूट में नजर आए. इस सगाई की सभी फोटोज बेहद खूबसूरत हैं.

    पेरिस ने वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे कार्टर ने उन्हें इस ट्रॉपिकल आइलैंड पर प्रपोज किया. उन्होंने बताया कि कार्टर रियम पहले उन्हें प्री-डिनर वॉक पर लेकर गए थे और इसके बाद फूलों से सजे एक कबाना के सामने उन्हें प्रपोज कर दिया.

    बता दें कि पेरिस हिलटन और कार्टर रियम एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं. वोग मैगजीन से बात करते हुए पेरिस ने अपनी सगाई के बारे में कहा, ”मैं अपनी जिंदगी के इस अगले चैप्टर और इतने सपोर्टिव पार्टनर को अपना बनाने के लिए उत्साहित हूं. हमारा रिश्ता बराबरी का है. हम एक दूसरे को बेहतर इंसान बनाते हैं. उनके लिए इंतजार करना बहुत बढ़िया रहा.”

    Share:

    चमोली आपदा : अब तक 67 शव बरामद, खोजबीन जारी

    Sun Feb 21 , 2021
    देहरादून । उत्तराखंड के चमोली स्थित रैंणी और तपोवन क्षेत्र में ऋषि गंगा की आई जल प्रलय आपदा के 15 वें दिन रविवार को भी लापता लोगों की खोजबीन और प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी है। अबतक कुल 67 शव मिल चुके हैं।जिसमें कुल 34 की शिनाख्त हो चुकी है जबकि 137 लापता व्यक्तियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved