उज्जैन। वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों पर कार्रवाई को लेकर जारी प्रतिबंधात्मक आदेश को अब आचार संहिता और यातायात सुधार की दिशा में एक बार फिर 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों का दावा है कि मई माह में ब्लैक फिल्म लगे वो वाहन ज्यादा कार्रवाई की चपेट में आए, जो उज्जैन से बाहर के थे, क्योंकि पिछले पांच महीनों लगातार चल रही कार्रवाई और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के चलते इंदौर के कई लोगों ने वाहनों के शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म खुद ही निकाल ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved