नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) की अध्यक्ष (President) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के घर पर खड़ी कारें (Parked at Home) हमलवारों (Attackers) ने फोड़ दीं (Were Vandalized) । स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, “अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की कार बुरी तरह से फोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की ।”
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि वे इस हमले से डरने वाली नहीं हैं और वह पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत करेंगी। उन्होंने कहा, “शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता। कुछ भी कर लो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को शिकायत कर रही हूं।” हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि स्वाति मालीवाल के घर पर हमला करने वाले कौन थे।
इसके पहले, स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है। बीते बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि इंस्टाग्राम पर उन्हें रेप की धमकी मिली है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि था कि जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तब से उन्हें इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि जाहिर तौर पर ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। उन्हें पूरे मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने को रेप की धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने को कहा था।
एक ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने कहा था, “साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है कि साजिद खान को इस शो से हटवाएं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved