• img-fluid

    झंडे के साथ लाठी लेकर चलें कार्यकर्ता, रोकने पर करें कड़ा विरोधः मजूमदार

  • August 17, 2022

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार (BJP chief Sukant Majumdar) के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। मंगलवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) से झंडे के साथ लाठी लेकर चलने और पार्टी के राज्य सचिवालय तक 7 सितंबर के विरोध मार्च के दौरान उन्हें रोकने के प्रयास किए जाने पर विरोध करने की अपील की है। उनके इस आह्वान की सत्तारूढ़ टीएमसी (ruling TMC) ने तीखी आलोचना की है। टीएमसी ने भगवा पार्टी पर “राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश” (trying spoil peaceful atmosphere) करने का आरोप लगाया है।


    उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि अगर मार्च को रोकने के प्रयास किए गए तो कड़ा विरोध होगा। उन्होंने कहा, “7 सितंबर को हम राज्य में भ्रष्ट टीएमसी शासन का विरोध करने के लिए नबन्ना (राज्य सचिवालय) तक मार्च करेंगे। लेकिन अगर हमें रोका गया, तो कड़ा विरोध होगा। मैं आप सभी से झंडे के साथ लाठी ले जाने का अनुरोध करता हूं।”

    ममता सरकार में मंत्री रहे दो मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के खिलाफ भाजपा 7 सितंबर को विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है। आपको बता दें कि इसी दिन कांग्रेस पार्टी अपनी पद यात्रा भी शुरू करने वाली है।

    बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बंगाल बीजेपी चीफ मजूमदार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आत्मरक्षा का अधिकार है। उन्होंने कहा, “हमारे संविधान के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को आत्मरक्षा का अधिकार है। अगर कोई हमला करने की कोशिश करता है तो आप हमेशा अपनी रक्षा के लिए कदम उठा सकते हैं।”

    उनकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, “भाजपा राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टी और उसके नेताओं की कोई विश्वसनीयता नहीं है।”

    Share:

    US: ट्रंप ने FBI पर लगाया पोसपोर्ट चुराने का आरोप, डेमोक्रेट्स की दी ये चेतावनी

    Wed Aug 17 , 2022
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने आरोप लगाया है कि एफबीआई (FBI) ने उनके पासपोर्ट (stole passport) चुरा लिया है। एफबीआई ने पिछले सप्ताह उनके ठिकानों पर छापा मारा था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा कि मार-ए-लागो पर छापे के दौरान एफबाआई ने उनके तीन पासपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved