img-fluid

पोषक तत्‍वों से भरपूर है गाजर, सेहत को देती है अद्भुत फायदे

August 30, 2021

गाजर एक ऐसी सब्जी है, जिसमें पौष्टिक तत्वों (nutritious elements) से भरपूर है। गाजर का सेवन हम सब्जी के साथ सलाद और फल के रूप में भी करते है। गाजर एक संतुलित आहार होता है। भारत में गाजर की मुख्यतः 2 प्रकार की किस्में पाई जाती है। लाल गाजर और काली गाजर। दोनों प्रकार की गाजर हमारी सेहत के लिये बहुत फायदेमंद होती है। आमतौर पर लोग लाल गाजर (red carrot) का अधिक उपयोग करते हैं, और काली गाजर जिसका सेवन कम लोग करते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद (beneficial) होती है जितनी लाल गाजर होती है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गाजर के सेवन से होने वाले अद्भुत फायदे जो होंगे बहुत लाभकारी।

गाजर में पाए जाने वाले पोषक (Nutrients In Carrots)
शरीर के लिए गाजर के अनेक लाभ होते हैं। गाजर में एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) गुण पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाते हैं गाजर मधुमेह व कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद करती है। बता दें गाजर में विभिन्न प्रकार के तत्त्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। गाजर में बीटा केरोटीन (beta carotene) पाया जाता है, जिससे हमें प्रचुर मात्रा में विटामिन ए प्राप्त होता है। इनके अलावा, गाज़र में कई प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जैसे – विटामिन सी, विटामिन के, पैंटोथेनिक एसिड(pantothenic acid), फोलेट, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और मैगनीज आदि पाए जाते हैं।



गाजर का जूस सेहत के लिए है फायदेमंद (Carrot Juice Is Beneficial For Health)
गाजर जूस (Carrot Juice) के अनगिनत फायदे हैं जो आपकी सेहत को बीमारियों से बचाने में अहम् रोले निभाते हैं, आइये जानते हैं गाजर के जूस के फायदे के बारे में-
गाजर का जूस पेट की चर्बी को कम करने में बहुत लाभदायी होता है।

गाजर का जूस पीने से शरीर में खून की कमी दूर होती है।

गाजर में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो शरीर की पाचनशक्ति (Digestion Power) को मजबूत करने में सहायक होता है।

गाजर और चुकंदर (Carrots and Beetroot) के सेवन से शरीर की सूजन में आराम मिलता है।

गाजर का जूस पीने से त्वचा सम्बंधित समस्या नही रहती है।

गाजर के जूस में बीटा कैरोटीन (beta carotene) भरपूर मात्रा में होता है। ये स्ट्रेस को कम करने में मददगार साबित होते हैं।

गाजर का जूस पीने से आँखों से सम्बंधित समस्याएं दूर होती है।

गाजर के रस में मिश्री व काली मिर्च मिलाकर पीने से खांसी ठीक हो जाती है।

गाजर में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए (Vitamin A) पाया जाता है। रोजाना 1 गिलास गाजर का जूस पीने से स्किन में खूब निखार आता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते, कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

राज्यपाल श्री पटेल ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये

Mon Aug 30 , 2021
उज्‍जैन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने सोमवार को उज्जैन प्रवास (Ujjain stay) के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचकर श्री महाकालेश्वर भगवान (Shri Mahakaleshwar Bhagwan) के दर्शन कर पूजन-अर्चन की और आरती में सम्मिलित हुए। पूजन-अभिषेक मंदिर के पुजारी पं. संजय शर्मा एवं पं. प्रमोद शर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved