नई दिल्ली । देश में India Carona नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज रिकॉर्ड (Number of new corona infects in the country) तोड़ रही है. आज देश में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना केस (Highest corona case for the first time) दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट ( Health Ministry report) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को 200,739 नए केस आए थे. वहीं पिछले साल 30 सितंबर को देश में ग्यारह सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई थी.
देश में आज कोरोना की स्थिति का संपूर्णता से आंकलन करें तो वर्तमान तक कुल कोरोना केस- एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गए हैं, जिसमें से एक करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, एक्टिव केस- 15 लाख 69 हजार 743 हैं।. जिसमें कि मौतों की संख्या एक लाख 74 हजार 308 परह पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक देश भर में 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 को कोविड का टीकाकरण डोज दिया जा चुका है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 88 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 10 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत का दूसरा स्थान है. इसी के साथ बतातें कि देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 15 अप्रैल तक देशभर में 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 30 हजार 359 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब
महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई. जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. कोविड-19 के एक दिन में सामने आए नए मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किए गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved