• img-fluid

    कार्लाइल ग्रुप ने यस बैंक में बेची हिस्सेदारी, लगातार गिर रहा बैंक का शेयर

  • May 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) ने यस बैंक (yes bank) में करीब दो प्रतिशत हिस्सेदारी (equity) खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1,441 करोड़ रुपये में बेच दी है। अमेरिका स्थित कार्लाइल ग्रुप ने अपनी सहयोगी इकाई सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स के जरिये बेची है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स ने यस बैंक में 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री की जो 1.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    किस भाव पर बेची हिस्सेदारी
    इन शेयरों को 24.27 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस तरह कुल लेनदेन का मूल्य 1,441.64 करोड़ रुपये रहा। इस बिक्री के बाद यस बैंक में कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी 9.11 प्रतिशत से घटकर 7.13 प्रतिशत रह गई है। इस बीच गोल्डमैन शैक्स सिंगापुर पीटीई ने यस बैंक के 36.92 करोड़ से अधिक शेयरों को खरीदा है। अन्य खरीदारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।


    शेयर का हाल
    सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यस बैंक के शेयर की कीमत में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 24.96 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि यस बैंक के शेयर बीते कुछ दिनों से काफी दबाव में हैं। बीते दिनों घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने यस बैंक के शेयर पर टारगेट प्राइस 20 रुपये दिया था। यह शेयर की कीमत में अभी और गिरावट के संकेत देता है।

    यस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे
    बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में यस बैंक का प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते उसका लाभ बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक ने 202.43 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। निजी क्षेत्र के बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,251 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है।

    Share:

    विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, 2.41 अरब डॉलर घटा

    Sat May 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट (Decline third consecutive week) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves country) 26 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में 2.41 अरब डॉलर घटकर 637.92 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved