इंदौर। पत्नी (Wife) से अलग हुए पति ने मासूम बच्चे (Innocent children) की देखभाल के लिए केयर टेकर (Care taker) रखी। वही केयर टेकर मासूम को अगवा कर अपने साथ ले गई। पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद मासूम और केयर टेकर की तलाश पुलिस (Police) सरगर्मी से कर
रही है।
टिगरिया बादशाह (Tigriya Badshah) के सरपंच बालमुकुंद के यहां ड्राइवर अर्जुन पंवार की पत्नी कुछ समय पहले लापता हो गई थी। बाद में वह मिल भी गई। पुलिस थाने में समझौता हुआ कि अर्जुन उसके चार साल के बेटे छोटू को रखेगा, जबकि उसकी पत्नी बेटी राधिका को। अर्जुन के घर में छोटू के अलावा उसकी मां भी रहती है। मां की तबीयत खराब होने के चलते अर्जुन ने झोपड़पट्टी में रहने वाली वर्षा काले नामक महिला को छोटू की केयर टेकर के रूप में 3 हजार रुपए की सैलेरी पर रखा था। परसों वर्षा ने अर्जुन से 3 हजार मांगे। अर्जुन ने थोड़ी देर बाद पैसे देने का बोला। इस पर वर्षा बोली कि मैं कपड़े प्रेस करवा लाती हूं। वह कपड़े प्रेस करवाने के बहाने छोटू को भी साथ ले गई और फिर मोबाइल बंद कर लिया। वर्षा को जिस व्यक्ति ने अर्जुन के यहां नौकरी पर लगवाया था, उससे भी पुलिस ने पूछताछ की। अभी तक किसी प्रकार की फिरौती का फोन नहीं आया है। वर्षा का मोबाइल भी बंद है। पुलिस अब वर्षा के रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved