img-fluid

बेपरवाह प्रशासन-बेखौफ भूमाफिया

March 08, 2022

  • न्यू कंचनपुर में सरकारी ढाई एकड़ जमीन पर कर दी प्लॉटिंग
  • राजनीतिक दबाव के चलते एसडीएम नहीं कर रहे कार्यवाही

जबलपुर। सरकार द्वारा संयुक्त रुप से भू माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है शासन के कई करोड़ों की सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा हटाया गया परंतु अभी भी कुछ बैखोफ भूमाफिया हैं, जिन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है। दिलेरी से इनके द्वारा सरकारी जमीन पर प्लाटिंग की गई है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासियों ने इन भूमाफिया की शिकायत की, परंतु सत्ताधारी संगठन के शीर्षस्थ नेताओं के संरक्षण के चलते एसडीम कार्यवाही नहीं करते। पटवारी व आर आई ने भी जांच प्रतिवेदन में मामला सही पाया फिर भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।


2 साल से हुई शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासियों के अनुसार लगातार तहसील जाकर क्षेत्र वासियों ने मामले की शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाई परंतु अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। क्योंकि कहीं ना कहीं इन भू माफियाओं को सत्ताधारी दल के शीर्षस्थ नेता का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण एसडीएम कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। एक तरफ शिवराज सिंह चौहान लगातार भू माफियाओं को समाप्त करने में लगे हुए हैं और सरकारी जमीनों को मुक्त कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के नेता ऐसे भू माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं जो लगातार इस प्रकार की सरकारी जमीनों की दलाली कर रहे हैं।

क्या है मामला
निर्मल चंद्र जैन वार्ड न्यू कंचनपुर भट्टा मोहल्ला ग्राम भड़पुरा तहसील रांझी में 3.75 एकड़ जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है जिसके रजिस्ट्री करने का अधिकार आन पेपर आनंद पटेल नाम के युवक के पास है। अगर जमीन के कागजों पर नजर डालें तो मात्र 16000 एरिया निजी है बाकी शासकीय सीलिंग से 37/1, 46, 47 नंबर खसरे से रजिस्ट्री की जा रही है। नाली व रोड की जमीन से भी रजिस्ट्री की गई है। अर्थात ढाई एकड़ जमीन सरकारी सीलिंग की है जिस पर 50 से 60 प्लांट का क्रय विक्रय हो चुका है। मामले की शिकायत जब तहसीलदार से की गई तो जांच में मामला सही पाया गया अर्थात पटवारी व आर आई द्वारा जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को भेजा गया जिसमें कि कब्जाधारियों का कब्जा होना पाया गया है। शिकायत के अनुसार जब क्षेत्र में रात का वक्त होता है तब इनके द्वारा इस जमीन पर कार्य किया जाता है।

Share:

यूपी की महिला को Instagram पर हुआ प्यार, उज्जैन में पति ने प्रेमी संग पकड़ा

Tue Mar 8 , 2022
उज्जैन। एमपी (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain News) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यूपी (UP) की शादीशुदा महिला को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक युवक से प्रेम हो गया। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं, इश्क परवान चढ़ा तो महिला अपने पति को छोड़कर अपनी बेटी को लेकर प्रेमी के साथ भागकर उज्जैन (Ujjain) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved