• img-fluid

    सावधान! शहर में मौजूद हैं सवा पांच सौ सक्रिय गुंडे और बदमाश

  • September 26, 2020

    • माफिया मुहिम के तहत 234 को पुलिस ने किया चिन्हित

    फराज शेख
    भोपाल। शांति का टापू कही जाने वाली राजधानी दिन दिनों सक्रीय गुंडे और बदमाशों से घिरी हुई है। भोपाल में इस समय करीब सवा पांच सौ अपराधी पुलिस रिकार्ड के अनुसार सक्रीय ढंग से अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। अधिकतर बदमश जुआ सट्टा संचालन,जमीने कब्जाने,रंगदारी वसूलने,आड़ीबाजी तथा शराब व मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अवैध करोबार में जुटे हैं। पुख्ता सूत्रों की माने तो एडीजी भोपाल उपेंद्र जैन ने एक गोपनीय सूची तैयार कराई है। जिसमें 234 अपराधियों के नाम शामिल हैं। उक्त सभी दर्दांत अपराधी अवैध तथा अनैनिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रीय ढंग से कार्य कर रहे हैं। अब पुलिस इन्हे सबग सिखाने चरमबध तरीके से प्रशासन और नगर निगम की मदद से इनके अवैध निर्माण-अतिक्रमण तोडऩे एंव रासूका की कार्रवाई कराने का काम करेगी।
    एसपी साउथ सांई कृष्ण थोटा के अनुसार साउथ भोपाल में करीब 300 सक्रीय गुंडे और बदमाश हैं। वहीं नार्थ भोपाल में लग-भग 216 सक्रीय गुंडे और बदमाश हैं। शहर में शांति कायम रखने इन बदमाशों में शामिल करीब सौ अपराधियों को बीते एक साल में जिला बदर कर राजधानी तथा आस पास के जिलों की सीमाओं से बाहर किया जा चुका है। दर्जनों बदमाश अलग-अलग अपराधों में जेल में बंद हैं। शैष बदमाशों पर थानावार पैनी निगरानी कराई जा रही है। उनकी तमाम गतिविधियों पर नजरें रखकर समय-समय पर कार्रवाई कराई जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में सक्रीय तमाम प्रकार के माफिया को नेस्त ओ नाबूद करने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया था। जिसके बाद से ही राजधानी पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ मुहीम चलाकर कार्रवाई करने का काम कर रही है। अपराधियों के अवैध निर्माणों को जमीदोज किया जा रहा है।

    हथियार तस्करों पर भी पुलिस का शिकंजा
    क्राइम ब्रांच ने कल तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से चार अवैध फायर आर्मस बरामद किए गए थे। अन्य थानों की पुलिस भी लगातार फायर आर्मस व धार-दार हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। शहर भर में पुलिस अवैध फायर आर्मस की तस्करी करने वाले बदमाशों की अभियान चलाकर कर्रवाई करने का पुलिस मन मना रही है।

    लाउंज माफिया पर भी पुलिस की नजरें
    राजधानी में करीब आधा सैकड़ा हुक्का लाउंज का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है। रेस्त्रां के नाम पर इन लाउंज में खुलेआम शराब तथा अय्याशी परोसी जाती है। प्रायवेसी के नाम पर कपल्स को कैबिन महौया कराए जाते हैं। युवाओं में नशे की लत लगाने शहर के आउटरों में सर्वाधिक हुक्का लाउंज का संचालन किया जा रहा है। पुलिस ने ऐसे हुक्का लाउंज की सूची भी तैयार की है। समय-समय पर पुलिस लांउज पर छापा मार कर्रवाई का काम कर रही है। पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने ट्राय लॉजी हुक्का लाउंज शाहपुरा में छापा मारा था। जहां से 37 युवक और युवतियों को नशे में धुत गिरफ्तार किया गया था। मौके से बंड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली थी। इसी प्रकार खजूरी इलाके में एक कोहेफिजा में दो तथा बैरागढ़ में एक कार्रवाई की जा चुकी है।

    इनका कहना है
    समय-समय पर बदमाशों के अवैध निर्माण तोडऩे, जिला बदर कराने तथा एनएसए की कार्रवाई भोपाल पुलिस द्वारा की जा रही है। करीब ढाई सौ ऐसे बदमाशों की लिस्ट को तैयार किया गया है। जिसमें शराब तस्करी,जुआ-सट्टा संचालन, अवैध अतिक्रमण एवं भू माफिया के नाम शामिल हैं। सभी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी।
    उपेंद्र जैन,एडीजी भोपाल

    चरणबद्ध तरीके से भोपाल में सक्रीय तमाम तरीके के माफिया के खिलाफ कार्रवाई कराई जा रही है। पहले चरण में अवैध गतिविधियों में लिप्त बीस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना संभावित है। इन नामों में शामिल भू माफिया प्यारे मियां, मुख्तार मलिक, फरहान, उमाकांत विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
    इरशाद वली, डीआईजी भोपाल

    Share:

    पठानकोट सेक्टर से सेना ने पकड़ा पाकिस्तानी कबूतर

    Sat Sep 26 , 2020
    चंडीगढ़ । भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बमियाल सेक्टर में शनिवार सुबह एक पाकिस्तानी कबूतर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है। पठानकोट जिला लंबे समय से पाकिस्तानी आतंकियों के निशाने पर है। पाकिस्तानी कबूतर पर सियालकोट की मोहर लगी हुई है। दावा किया जा रहा है कि बीएसएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved