लगातार तीन दिनों से बढ़ रहे हैं शहर में मरीज… आज भी होगा वैक्सीनेशन (Vaccination)
इंदौर। बीते दो-तीन दिनों से कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है। पहले जहां 20-22 मरीज ही मिलने लगे थे, मगर कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में नए मरीजों की संख्या 89 बताई गई। वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या भी बढक़र 340 हो गई तो मरने वालों का आंकड़ा 927 पहुंच गया है। बीते दो दिनों में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई। लिहाजा इंदौर (Indore) को सावधान हो जाने की जरूरत है। धीमी गति से ऐसा न हो कि कोरोना फिर पहले की तरह लौट आए। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ मास्क (Mask) और सेनिटाइजर (Sanitizer) का भी इस्तेमाल लोगों ने लगभग बंद ही कर दिया है।
गत वर्ष मार्च से कोरोना का कहर इंदौर सहित देशभर में शुरू हुआ और उसके बाद अप्रैल, मई में मरीजों की संख्या बढ़ी। जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन अक्टूबर-नवम्बर में भी सबसे अधिक कोरोना मरीज बढ़े और रोजाना 600-700 तक पॉजिटिव मरीज मिलने लगे। उसके बाद दिसम्बर और जनवरी में बड़ी राहत रही और फरवरी के भी पहले हफ्ते और उसके बाद दूसरे हफ्ते में भी मरीजों की संख्या 50 के अंदर ही दर्ज होती रही, लेकिन बीते 3-4 दिनों में ही ढाई से तीन गुना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। एक तरफ वैक्सीनेशन चल रहा है, जिसमें आज भी फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी, दूसरी तरफ लोग लापरवाह हो गए और सबने मान लिया कि कोरोना चला गया, लेकिन इंदौर को सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि धीमी गति से फिर कोरोना अन्य शहरों और विदेशों की तर्ज पर लौट भी सकता है, क्योंकि कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग नजर नहीं आ रहा है। भीड़ भरे आयोजनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थानों से लेकर शादी, ब्याह और अन्य समारोह में भी बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। कल रात भी जारी मेडिकल बुलेटिन में नए 89 मरीज और बढ़ गए, जिसके चलते उपचाररत मरीजों की संख्या भी 340 पहुंच गई, जो कि बीते दिनों 250 के अंदर आ गई थी। वहीं दो दिनों में ही 3 लोगों की मौत भी हो गई है। चिकित्सकों का कहना है कि इंदौरियों को अभी भी सावधानी बरतना चाहिए। डिस्टेंसिंग के साथ सेनिटाइजर व मास्क का उपयोग लगातार किया जाता रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved