• img-fluid

    सावधान! राजधानी में ब्रांडेड के नाम पर बिक रहे नकली ओवन

  • October 31, 2020

    भोपाल। पिपलानी थाने के गांधी नगर मार्केट में एक बर्तन भंडार पर नकली ओवन बेचने का मामला सामने आया है। उक्त दुकान से 11 नकली ओवन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कापीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है। दुकान संचालक ने बताया कि वह इतवारा स्थित थोक बर्तन भंडार से ओवन लाया है तो पुलिस ने थोक व्यापारी के यहां कार्रवाई करते हुए 185 नग नकली ओवर जब्त किए हैं। पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी कि गांधी नगर मार्केट में संजय बर्तन भंडार में ब्रांडेड प्रस्टीज कंपनी के नकली ओवन बिक रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई की तो वहां ग्यारह नग प्रोस्टीज ओवन के डिब्बे मिले, जिसमें रखे ओवन को प्रेस्टीज का बताकर बेचा जा रहा था। जबकि ओवन में न तो बैच नंबर था और न ही प्रस्टीज कंपनी का लोगो। यहां पुलिस ने दुकान संचालक विपुल ताम्रकार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। विपुल ताम्रकार ने बताया कि वह इतवारा मार्केट में प्रमोश तारण के थोक बर्तन भंडार से ओवन लाया था। पुलिस ने प्रमेश के यहां छापा मारा तो वहां प्रस्टीज कंपनी के नाम से 185 नग ओवन बेचने के लिए रखे हुए मिले। पिपलानी पुलिस ने प्रमेश तारण के खिलाफ भी कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है। सभी ओवन को जब्त कर लिय गया है।

    Share:

    मुकेश अंबानी को मिलेगा 1 अरब डॉलर का चेक

    Sat Oct 31 , 2020
    नई दिल्ली। एशिया और भारत के सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एक इनविट स्ट्रक्चर के जरिए अपने फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क से कमाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) और आबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved