उज्जैन। शासकीय विद्यालय चिन्तामण जवासिया में हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन अन्तर्गत विषय चयन तथा उच्च शिक्षा में प्रवेश, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के चयन संबंधी, व्यवसायिक प्रशिक्षण देने लिए करियर मेले का आयोजन किया गया।
मेले में विक्रम विश्वविद्यालय की भौतिकी अध्ययन शाला की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति दुबे, ग्राम जवासिया की सरपंच लक्षिका डागर, जिला रोजगार कार्यालय की कांउसलर शोभा पोपली, विषय विशेषज्ञ सुनीता पाठक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी आशीष गंगराडे, मनीषा अरोरा, शासकीय विद्यालय लेकोड़ा के प्राचार्य आरके पोरवाल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। अतिथियों को स्वागत प्राचार्य अमितोज भार्गव, कॅरियर प्रकोष्ठ प्रभारी अनामिका दवे, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, अनामिका कश्यप, ज्योति रावल, अशोक धोलपुरिया, एनएस चौहान ने किया। करियर मेले का संचालन गरिमा शर्मा ने किया। आभार डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने माना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved