img-fluid

स्‍वाद ही नहीं सेहत के लिए भी अच्‍छी है इलायची, जानें एक दिन में कितनी खाना होगा सही?

November 23, 2021

नई दिल्‍ली। इलायची एक ऐसा मसाला है, जो हर भारत की हर रसोई में आसानी से मिल जाता है। यह देखने में भले ही छोटी होती है, लेकिन इससे हमारे शरीर को काफी फायदे होते है। इलायची(cardamom) एक ऐसी चीज है, जिसका आमतौर पर मीठी चीजों में भरपूर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को फिट रखने में मदद करता है। इलायची न केवल खाने का स्वादिष्ट बनाती है, बल्कि इसके सेवन से मुंह की दुर्गंध हृदय संबंधित समस्याएं एंग्जायटी, हिचकी, त्वचा संक्रमण आदि को भी दूर किया जा सकता है।

इलायची में पाए जाने वाले तत्व
इलायची कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस मुख्य रुप से पाए जाते हैं, जो एक हेल्दी शरीर के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं।

एक्‍सपर्ट की मानें तो इलायची का एंटीऑक्सिडेंट तत्व (antioxidant element) ब्लड सर्कुलेशन को सामान्य बनाता है, जिससे मूड स्विंग्स में भी राहत मिलती है। इलायची दो तरह की होती है। छोटी और बड़ी। छोटी इलायची का इस्तेमाल मुंह की दुर्गंध दूर करने, मिठाई बनाने और व्यंजनों की खुशबू बढ़ाने में किया जाता है, जबकि बड़ी इलायची का मुख्य उपयोग मसालों के तौर पर किया जाता है।


इलायची के सेवन के फायदे (Benefits of consuming cardamom)
इलायची काफी ठंडी होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल एसिडिटी (acidity) में भी किया जाता है। इलायची पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

इलायची खाने से शरीर में ब्लड जमता नहीं है। इस वजह से अस्थमा या ब्रोकाइटिस से पीड़ित रोगियों के लिए इलायची बेहद फायदेमंद रहती है।

इलायची में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-क्लॉटिंग गुण पाए जाते हैं, यदि आप पीरियड के वक्य इसका सेवन करें तो दर्द में आराम महसूस कर सकती हैं।

इलायची का इस्तेमाल आयुर्वेदिक चिकित्सा में डिप्रेशन को दूर करने में किया जाता है। आयुर्वेदिक डॉक्टर डिप्रेशन को दूर करने के लिए इलायची को पानी में उबालकर पीने की राय देते हैं।

एक दिन में कितनी इलायची खानी चाहिए?
दिन में 2-3 बार या घबरहाट होन पर इलायची का सेवन करना फायदेमंद रहता है। आप रोज2 इलायची का सेवन कर सकते हैं।

इलायची खाने का सही समय
रात को सोने से पहले कम से कम 2 इलायची को गर्म पानी के साथ खाएं। इससे आपको बेहतर नींद आएगी।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

सीएए के नाम पर भावनाओं को भड़काने पर गुस्साए सीएम योगी

Tue Nov 23 , 2021
कानपुर। सीएए (CAA) के नाम पर भावनाओं को भड़काने (Inciting feelings) पर गुस्साए (Angry) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Aadityanath) ने मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को समाजवादी पार्टी (SP) का ‘एजेंट’ (Agent) करार दिया। उन्होंने ओवैसी पर राज्य में दंगे भड़काने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved