इन्दौर (Indore)। आज सुबह मानपुर क्षेत्र में कार सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। एक ट्रक से बचने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इनमें दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। मानपुर पुलिस ने बताया कि एबी रोड की घटना है। घायल नासिक निवासी ओंकार पिता लक्ष्मण, महेश पिता रमेश गायकवाड़, अर्जुन पिता रंगनाथ, करण पिता शंकर और प्रशांत पिता दादाजी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक कार में सवार थे। इनके साथ एक अन्य कार भी थी।
सभी युवक दो अलग-अलग कारों मेंं सवार होकर उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर दर्शन करने गए थे। आज सुबह लौटते समय उनकी कार के सामने एक ट्रक आ गया, जिसमें सरिया बाहर की तरफ था। जैसे ही कार ट्रक के पास पहुंची तो कार चला रहे युवक को सरिया दिखा और उसने उससे बचने के लिए कार मोड़ दी। कार अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराई और फिर एक के बाद एक कई पलटियां खा गई। दूसरी कार में चल रहे युवकों ने पलटी कार में फंसे युवकों को निकाला और फिर एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
अन्य जगह भी हुए हादसे
राऊ एक्सीडेंट झोन के नाम जाने वाले राऊ गोल चौराहे पर फिर हादसा हुआ। राऊ गोल चौराहे पर ही नीरज कुमावत निवासी इंदौर की कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यहां ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिस पर ट्रैफिक शुरू होने के बाद हादसे रुक जाएंगे। कई लोगों की यहां पर हादसों में मौत भी हो चुकी है। फिनिक्स माल के सामने स्पीड ब्रेकर में एयरपोर्ट रोड़ निवासी गजेंद्र सिंह की कार को पीछे से आ रही आयशर ने टक्कर मार दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved