• img-fluid

    इंदौर में आई सात करोड़ की कार

  • April 17, 2024

    इंदौर। अमीरों और शौकीनों के शहर इंदौर में पिछले दिनों बेंटले कंपनी की 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई है। इस कार को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में ही 90 लाख चुकाए गए हैं। दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा और सुविधा के हर फीचर मौजूद हैं।

    लंदन से विशेष ऑर्डर पर तैयार यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस कार को इंदौर के उद्योगपति तपन अग्रवाल ने कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है। इस कार का नंबर एमपी09-डीजे-8000 है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है। टैक्स आदि खर्च मिलाकर इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 7 करोड़ रुपए होगी।

    15 कारों का कारवां
    अग्रवाल के कार कारवां में 15 लक्जरी कारें शामिल हैं। इनमें रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कारें शामिल हैं। ये सभी कारें विदेशों से भारत मंगवाई गई हैं। इन सभी कारों का एक सा नंबर 8000 ही है।


    प्रदेश की पहली और देश की दसवीं कार, छह माह की वेटिंग
    कार को खरीदने वाले उद्योगपति तपन अग्रवाल ने ‘अग्निबाण’ से विशेष चर्चा में बताया कि यह इंदौर सहित मध्यप्रदेश की पहली कार है और देश की संभवत: दसवीं कार है। इसे छह माह पहले बुक किया था। इसके बाद यह कार लंदन से शिप पर महाराष्ट्र के पोर्ट पर पहुंची और वहां से कस्टम क्लीयरेंस के बाद ट्रेलर से इंदौर लाई गई।।

    कलर के 30 लाख और सीट का 28 लाख अतिरिक्त खर्च
    अग्रवाल ने बताया कि इस कार का रंग रोज गोल्ड है। इस कलर के लिए उन्होंने 30 लाख रुपए अलग से खर्च किए हैं। वहीं इसकी सीटों की कीमत 28 लाख रुपए है, जो इन्कलाइन है। साथ ही इसके इंटीरियर के कलर को कार के कलर से मैच करने के लिए भी 12 लाख रुपए अलग से खर्च किए हैं। यह कार 4.6 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंच जाती है।

    Share:

    कल 'विश्व धरोहर दिवस' पर इंदौर में यहां मिलेगी इंट्री फ्री

    Wed Apr 17 , 2024
    इंदौर। संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल से कल ‘विश्व धरोहर दिवस’ को लेकर आदेश निकले हैं। आदेश के तहत कल दिनभर मध्यप्रदेश के संग्रहालय और राज्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। आयुक्त की ओर से निकाले आदेश के तहत इंदौर में केंद्रीय संग्रहालय (सेंट्रल म्यूजियम), लालबाग और राजबाड़ा में पर्यटकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved