- मध्य प्रदेश का पहला अत्याधुनिक ई विकल चार्जिंग स्टेशन इंदौर में शुरू
इंदौर। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान है। अब ई विकल्प पर लोगों का ध्यान जा रहा है। वहीं बिजली कंपनी ने इंदौर में प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन गणतंत्र दिवस पर शुरू किया है जिसमें मात्र 45 मिनट में बड़ी कार आसानी से चार्ज हो सकेगी।
इंदौर बिजली कंपनी ने लगातार अपनी नवीन योजनाओं के लिए पहचान बनाई है स्मार्ट मीटर में देश में सर्वाधिक मीटर इंदौर शहर में ही लगे हैं। अब अत्याधुनिक ई व्हीकल के लिए 11 किलो वाट फास्ट चार्जिंग स्टेशन बिजनी मुख्यालय पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर शुरू किया गया, संभवत प्रदेश का पहला अत्याधुनिक ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन है जहां पर बड़ी कार आसानी से और बहुत ही जल्द चार्ज हो सकेगी। गणतंत्र दिवस पर शुरू हुए इस ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता संजय मुंहासे आदि प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बिजली कंपनी ने आला अधिकारियों के लिए 7 नई इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी अनुबंध किया है। जिसमें से दो ऐसी कारें भी बिजली कंपनी के पास आई है जो एक बार इलेक्ट्रिक चार्ज करने पर 450 किलोमीटर का सफर आसानी से तय करेगी यानी इंदौर से भोपाल आना जाना दोनों हो जाएगा। मध्य प्रदेश नियामक आयोग ने भी स्पष्ट किया है कि ई व्हीकल चार्जिंग के लिए कोई दूसरा कनेक्शन नहीं लेना होगा यानी घर पर भी लोग अब व्हीकल चार्ज कर सकेंगे इसके लिए अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। इधर कमर्शियल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए थी अब यह साडे 7 प्रति यूनिट के हिसाब से लागू होगी। फिलहाल जहां 100 का पेट्रोल लगता है उस हिसाब से बिजली के ई व्हीकल चलाना आसान रहेगा इसमें काफी कम मात्रा में बिजली का खर्च आता है जोकि 1 फ़ीसदी भी नहीं होगा।