बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से तीन तलाक एक नया मामला सामने आया है. जहां आरोपी पति ने देर रात 12 बजे पर अपनी पत्नी को वॉट्सऐप पर तीन तलाक का मैसेज भेजकर उससे अपना रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ दिया है. पत्नी फोन कर पति को तीन तलाक के लिए मना करती रही पर आरोपी ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. तीन तलाक पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर किला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
और पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, उसने अपने परिवार वालो से बगावत करके थाना किला क्षेत्र के सिकंदर नाम के युवक से लव मैरिज की थी. बाद में परिवार वालो ने मुस्लिम रीति रिवाज से सिकंदर से अलीशा का निकाह किया.
पीड़िता ने बताया शादी के कुछ दिन तो सब ठीक चलता रहा. लेकिन कुछ दिन बाद आरोपी लगातार उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा. पीड़िता थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर गोटिया की रहने वाली. पीड़िता के अनुसार शादी के समय उनके परिवार ने वालों ने 5 लाख रुपए खर्च किए थे. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. और दहेज में कार और दो लाख रुपये और मंगाने लगा जब मना किया तो आए दिन उसका पति उसे मारता पीटता था.
वॉट्सऐपपर दिया तीन तलाक
पति से परेशान होकर पीड़िता कुछ समय पहले वो अपने मायके चली आई थी. जिसके बाद बीती रात यानी बुधवार को रात 12 बजे इसके मोबाइल पर वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया.मैसेज में 3 बार लिखा था कि मैं तुझे तलाक देता हुं.और अलीशा के मना करने के बाद भी व्हाट्सएप पर तलाक देकर पल भर में जीवन भर का रिश्ता खत्म कर दिया.फिर पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी और राष्ट्रीय महिला आयोग से की है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी के आदेश पर किला थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.वही इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक महिला किला थाना क्षेत्र की मेरे पास आई थी जिसने बताया की उसके पति ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 3 तलाक दे दिया है. इस मामले में किला थाने में पति समेत ससुराल के अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved