जबलपुर। मंडला की ओर से मारूति बैगनआर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का जखीरा लेकर आ रहे तस्कर ने बरेला शारदा मंदिर के पास आबकारी अमले की घेराबंदी देख वाहन को महगवां के रास्ते मोड़ दिया और तेज रफ्तार वाहन नहर पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिर गया। जिसके बाद आबकारी अमले ने टै्रक्टर से खींचकर वाहन को बाहर निकलवाया। जिसमें से 72 बॉटल व दो सौ पाव अंग्रेजी शराब कुल कीमत 85 हजार की बरामद की। पुलिस ने वैन को जप्त करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में लिया है।आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी ने बताया कि बरेला शारदा माता मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन वाहन क्रमांक एमपी 04 सीबी-1708 मारुति वेगन आर को रोकने पर वह तेजी से हाइवे छोड़कर महगवां की ओर गाड़ी मोड़ दी, और तेजी से भागने लगा। जिसका पीछा करने पर नहर के पुल के रेलिंग से टकरा कर मारूति वैन पलट गई ।
गाड़ी को ट्रेक्टर से खींच कर सीधा करने के बाद तलाशी ली गई। जिसमें 36 बोतल बैगपाइपर, 8 पी एम 12 बोतल, ओल्ड मंक 24 बोतल एव 200 पाव बॉम्बे विहस्की कुल 72 बोतल एव 200 पाव 90 बल लीटर विदेशी मदिरा बरामद की गई, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये की है। वहीं तीन लाख कीमती मारूति वैन को भी जप्त किया गया है। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सत्येंद्र यादव पिता जगदीश यादव उम्र 21 वर्ष निवाशी सिवनी टोला थाना तिलवारा होना बताया। उक्त कार्रवाई कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी आबकारी उपनिरीक्षक स्वेता सिंह तिवारी, मुख्य आरक्षक नरेंद्र सिंह उइके, आरक्षक अनुराग शर्मा, दीपचंद राय, राकेश सिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved