सागर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में बीती रात देवरी निवासी युवकों के साथ हुई मारपीट और लूट के आरोपियों की शिनाख्त के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल के परिजनों ने रविवार दोपहर प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
शुक्रवार को देवरी के पटेल वार्ड निवासी 30 वर्षीय योगेंद्र पिता बंदरलाल मेहरा, 33 वर्षीय सोनू पिता रामेश्वर पटेल व 23 वर्षीय मोहित पिता ओमकर प्रसाद मेहरा किसी काम से चार पहिया वाहन से सागर आए थे। यहां वे काम करके जब वापस लौट रहे थे, तभी मकरोनिया के पास बिजली कंपनी कार्यालय के सामने उनकी कार को किसी ने पत्थर मार दिया। मौके पर खड़े युवकों से इन्होंने कार में पत्थर मारने की बात पूछी तो वे विवाद करने लगे। उन्होंने मकरोनिया में ही पहले इनसे मारपीट की। देवरी के तीनों युवक इसके बाद अपनी कार उठाकर चले गए तो इन युवकों ने अपने और साथियों को बुलाया और बोलेरो वाहन से पीछा कर इन्हें बम्हौरी चौराहे के यहां रोक लिया।
आरोपितों ने इन लड़काें से यहां मारपीट की। मारपीट में मोहित झाड़ियों में गिर गया। इसके बाद यह सोनू व योगेंद्र को अपने वाहन में डालकर दूर ले गए। जहां बेहरमी से मारपीट की व उनके मोबाइल व रुपये छीन लिए। घायल योगेंद्र के भाई संदीप मेहरा का कहना है कि आरोपित योगेंद्र व सोनू को मारपीट करने के बाद वहीं छोड़ गए। जब तक झाड़ियों में पड़े मोहित ने डायल 100 को वारदात की जानकारी दी। आरोपितों के भागने के बाद योगेंद्र व साेनू भी मोहित के पास पहुंचे। जहां सिविल लाइन थाने पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मारपीट का शिकार पीड़ित युवकों ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जहां चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved