शास्त्री ब्रिज पर हिट एन रन का मामला
इंदौर। सफाई अभियान के तहत रात को सफाई कर रही नगर निगम की एक विधवा सफाईकर्मी हिट एन रन का शिकार हो गई। कार में सवार तीन नशेडिय़ों ने कार से नियंत्रण खोते हुए कार से डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर महिला पर पीछे से कार चढ़ा दी। महिला की मौत हो गई। मौके का फायदा उठाकर कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए। कार नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
एमजी रोड पुलिस ने बताया कि शास्त्री ब्रिज पर रात करीब एक बजे नगर निगम के महिला और पुरुष सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे। इनमें शकुनबाई चौहान निवासी लसूडिय़ा मोरी कैलोद कांकड़ भी शामिल थी। ब्रिज पर दौड़ती सफेद रंग की इंडिका विस्टा कार आ रही थी। कार में तीन युवक सवार थे, जो नशे में धुत थे। कार सवारों ने कार से नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर शकुनबाई पर पीछे से कार चढ़ा दी। दूसरे सफाईकर्मी शकुनबाई को सड़क से उठाने लगे, इतने में कार सवार कार लेकर भागने लगे, लेकिन कार चलने की स्थिति में नहीं थी तो वे पैदल ही भाग गए। घायल शकुनबाई को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। शकुनबाई के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हंै। घर की आर्थिक स्थिति भी खराब है। कार नंबर एमपी09-सीके-0185 नंबर के आधार पर पता चला है कि गाड़ी ओमप्रकाश यादव निवासी इंदौर की है, जिसका 2011 में रजिस्ट्रेशन हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved